Katni News Three People Caught Stealing Sand Joint Team Seized Hiva And Jcb Machines – Amar Ujala Hindi News Live

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में कटनी जिले के स्लिमानाबाद थाना अंतर्गत ग्राम तिहारी में अवैध मुरूम उत्खनन की शिकायत पर राजस्व, खनिज और कटनी पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देते हुए दो बड़े वाहन सहित तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा है। इन वाहनों के मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा।
स्लिमानाबाद पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खनिज विभाग और स्लिमानाबाद पुलिस की टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई थी। जहां आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुरूम चोरी मे लगे थे। मुरूम की खुदाई नाली नुमा आकार में करते हुए तीनों आरोपियों को स्पॉट से ही गिरफ्तार किया है।
तहसीलदार के मुताबिक, खननकर्ताओं से जब मुरूम उत्खनन और परिवहन से जुड़े दस्तावेज़ मांगे गए तो उसे दिखाने में तीनों ही असफल रहे। उसके बाद खनिज विभाग ने खुदाई वाले हिस्से का नाप-जोख करते हुए करीब 27 हजार वर्ग मीटर में मुरूम निकालना पाया है।
वहीं, मौके पर मिले आरोपी भोला विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा और राहुल साहू ने बताया कि दोनों वाहन दुबे परिवार के नाम से रजिस्टर्ड हैं। वहीं, हाइवा क्रमांक यूपी-25 एटी-2674 और जेसीबी जितेंद्र हल्दकार के वाहन बताए गए हैं, जिनकी जब्ती बनाते हुए थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। वहीं, प्रकरण में उत्खनन का कई गुना जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।

Comments are closed.