Katni: Vd Sharma Reached Katni, Took A Jibe At Congress, Targeted Kamal Nath-digvijay Singh. – Amar Ujala Hindi News Live

कटनी पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा में जीत का बाद पहली बार कटनी जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कटनी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
खजुराहो लोकसभा में शामिल कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा में गुरुवार को खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पहुंचे थे। जहां जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, विधायक सहित बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद वीडी शर्मा ने स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हुआ कहा कि हमारी जनता ने बेहिसाब समर्थन करते हुई प्रदेश की 10 सबसे ज्यादा वोटों वाली सीटों में खजुराहो का नाम शामिल किया है।
शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने भाजपा को 29 की 29 सीट जिताकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस को उनकी असल जमीन बता दी है। जो कांग्रेस 100 सीट भी न जीत पाई वो भाजपा वाली एनडीए सरकार को गिराने का सपना देखती है। अब तो वो पश्चाताप कर रहे और हिंदुओं को हिंसावादी बताने में उतर आए हैं। अंत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की जिस कटनी ने मुझे दूसरी बार आशीर्वाद देकर अपना कर्जदार बना लिया है, मैं कटनी के विकास के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।

Comments are closed.