Kausambi News Four Family Members Drown In Ganges Rescued Father And Son Still Alive, Search Ongoing For Two O – Amar Ujala Hindi News Live
रविवार शाम बेटा ऋषभ भी संस्कार में शामिल होने पैतृक गांव पहुंच गया था। सोमवार सुबह परिवार के साथ कड़ाधाम के बाजार घाट में मुंडन के बाद गंगा स्नान करने के लिए ऋषभ पानी में उतर गया और गहराई में जाने के कारण डूबने लगा। इकलौते बेटे को डूबता देख पिता भी उसे बचाने के चक्कर में डूबने लगे। फिर बड़े भाई जयकृष्ण व भतीजे शिखर भी गहरे पानी में चले गए।
हादसे की सूचना मिलते ही जय जनार्दन की पत्नी आद्या देवी, बेटियों के साथ गंगा घाट पर पहुंच गईं। इस दौरान नात-रिश्तेदारों ने पत्नी आद्या देवी व छोटी बेटी विभा को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। जबकि, बड़ी बेटी आंशिक व मझली मानसी घाट पर टकटकी लगाए पापा और भैया इंतजार करती रही और पुलिस तथा गोताखोरों से मिन्नतें करती रही।
एक-दूसरे को बचाने में डूबे चारों
प्रत्यक्षदर्शी नाविकों के अनुसार, सबसे पहले ऋषभ गहरे पानी में गया। उसे डूबता देख पिता जय जनार्दन बचाने के लिए आगे बढ़े तो वह भी डूबने लगे। फिर छोटे भाई को डूबता देख जयकृष्ण ने मदद का प्रयास किया ताे वह भी गहरे पानी में समा गए। इस पर शिखर ने भी गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते चारों गंगा की लहरों में समा गए। दो को बाहर निकाला गया, जबकि दो अन्य का सुराग नहीं लग सका।

Comments are closed.