
तिरंगा कावड़ यात्रा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
शिवरात्रि के पर्व को लेकर अब सड़कों पर कावड़ियों की चहल-पहल बढ़ने लगी है। हरिद्वार से भगवान शिव की कावड़ लाने वाले युवाओं में काफी जुनून दिख रहा है। ऐसे में कई युवा अपने-अपने नित नए तरीकों से कावड़ ला रहे हैं। इसी कड़ी में सीवन से भी युवा अन्य युवाओं में भी देशभक्ति की अलख जगाने के उद्देश्य से 351 फीट की तिरंगा कावड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं।
Trending Videos
कैथल के इन कावड़ियों का जोश हाई है। यह कावड़िये पिछली बार शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 200 फीट की तिरंगा कावड़ लाए थे। इस बार तिरंगा कावड़ को बड़ा करते हुए यह 351 फीट की कावड़ लेकर सीवन में पहुंचेंगे। यह कावड़ यात्रा पूरे प्रदेश में पिछली बार भी आकर्षण का केंद्र बनी थी।
कावड़ लाने वाले युवाओं के दल में 30 से अधिक युवा शामिल हैं। तिरंगा कांवड़ लाने वाली टीम में रामकरण सैनी, विकास सैनी, दीपक सैनी, नन्हू, नरेश और कमल सैनी, सुमित, प्रदीप, नंदू और राकेश व सोनू सहित अन्य युवा हैं। इन युवाओं का कहना है कि हमारे देश में भगवान शिव को श्रृष्टि का पालनहार माना जाता है। हमारे धर्म के साथ हमें अपने देश के लिए भी कुछ न कुछ अलग से करना चाहिए। इसलिए अन्य युवाओं में देशभक्ति की भावना पैर करने के उद्देश्य से दूसरी बार तिरंगा कावड़ यात्रा लाने की योजना बनाई है। बताया कि अब वे यह कावड़ लेकर हरिद्वार से वापस चल पड़े हैं। दो अगस्त को शिवरात्रि के दिन सीवन में वापस पहुंच जाएंगे। जबकि एक अगस्त को कैथल जिले में प्रवेश कर लेंगे। 28 जुलाई तक युवाओं का दल सहारनपुर में पहुंच चुका था।
तिरंगा झंडे पर लगाए टायर, पूरी है लंबाई
351 फीट की तिरंगा कावड़ लाने वाले युवाओं के दल ने तिरंगा झंडे पर टायर लगाए हैं। तिरंगा कावड़ एक प्रकार से डाक कावड़ है, जिसे टीम में शामिल युवा संभालते हुए आगे चलते हैं। क्योंकि इस तिरंगा कावड़ की लंबाई पूरी है। इस बार तिरंग कावड़ की और भी अधिक लंबाई होने के चलते युवाओं की टीम में पहले से अधिक युवा शामिल हुए हैं। तिरंगा कावड़ लाने के लिए यह सभी युवा लगातार यात्रा कर रहे हैं।
21 जुलाई को हुए थे रवाना, दो अगस्त को पहुंचेंगे
तिरंगा कावड़ लाने वाले युवाओं का दल गत 21 जुलाई को सीवन से रवाना हुआ था। यह युवा दल अब दो अगस्त को शिवरात्रि वाले दिन ही शाम के समय वापस सीवन में पहुंचेंगा। इसके बाद यह युवा सीवन के बाबा नारायण दास मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इस तिरंगा कांवड़ लाने के लिए करीब तीन लाख रुपये का खर्च आया है। इस कांवड़ के साथ 100 लीटर गंगाजल भी लेकर पहुंचेंगे।

Comments are closed.