Kccb Loan Scam Former Directors Will Be Questioned Hearing On Bains Anticipatory Bail Today – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड से जुड़े 20 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े में आरोपी युद्ध सिंह बैंस, संबंधित बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा अब पूर्व बैंक निदेशकों से भी पूछताछ होगी। इस मामले में उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। बैंक अधिकारियों से बरती गई लापरवाही के भी विजिलेंस को अहम सबूत हाथ लगे हैं। वहीं, आरोपी बैंस के बीते पांच दिनों से पूछताछ चल रही है। वीरवार को भी विजिलेंस ने बैंस के बयान दर्ज किए हैं। आरोपी 24 जनवरी तक अंतरिम जमानत में है। शुक्रवार को उसकी अग्रिम जमानत पर अदालत में सुनवाई होगी।

Comments are closed.