Kedarnath By Election 2024 Total Voting Percent Fate Of Six Candidates Was Captured In Evm All Updates In Hind – Amar Ujala Hindi News Live

केदारनाथ विधानसभा के लिए मतदान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 57.64 फीसदी मतदान हुआ है। अब 23 नवंबर को मतगणना होगी, जिसके बाद केदारनाथ विस को अपना नया विधायक मिल जाएगा।
पोलिंग बूथों पर बुधवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। सुबह कड़ाके की ठंड के चलते कई पोलिंग बूथों पर शुरुआती आधे घंंटे तक गिनती के वोट पड़े, पर दिन चढ़ने के बाद बूथों पर मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिला। दोपहर बाद से अधिकांश पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगने लगी थी, जो देर शाम तक बनी रही।
विधानसभा में सतेराखाल, चोपता, खड़पतिया, घिमतोली सहित केदारघाटी के सारी, मनसूना, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, कालीमठ आदि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में मतदान को लेकर खूब उत्साह देखने को मिला। उधर, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर की चल उत्सव विग्रह डोली के गौंडार गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने मतदान किया। यहां कुल 216 मतदाता हैं।
Comments are closed.