Kedarnath By-election: Bjp Will Organize Conferences Of Three Major Sections Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत के उद्देश्य से भाजपा केदारनाथ प्रवासियों के अतिरिक्त तीन प्रमुख वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री समेत सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उन्होंने अल्मोड़ा मे हुए बस हादसे के कांग्रेसी आरोपों को राजनैतिक बताते हुए राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को सादगी से मनाने की पहल का स्वागत किया। भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि केदारनाथ में पार्टी कार्यकर्ता बूथ एवं पन्ना स्तर पूरी सक्रियता से प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी पार्टी
पार्टी का लक्ष्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि करते हुए अब तक के सर्वाधिक अंतर से जीत हासिल करना है। इसलिए पार्टी वहां महिला, अनुसूचित जाति एवं पूर्व सैनिकों के तीन बड़े सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। विभिन्न शहरों में प्रवासी सम्मेलन कर पार्टी केदारनाथ के प्रवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
ये भी पढ़ें…Almora Bus Accident: पलक झपकते ही मौत की नींद सो गईं 36 जिंदगियां, जांच में हादसे के पांच कारण आए सामने
देहरादून में तय दो बड़े सम्मेलन में से एक संपन्न किया गया है। वहीं दिल्ली में कल होने वाले प्रवासी सम्मेलन में वह स्वयं प्रतिभाग करने वाले हैं। 10 नवंबर को लुधियाना में भी होने वाले प्रवासी सम्मेलन में भी वह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 11 से 18 नवंबर तक केदारनाथ विधानसभा में चुनाव की दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं।

Comments are closed.