केदारनाथ धाम में बाबा केदार के भक्तों को 16 घंटे से अधिक समय तक दो चरणों में धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं रात 11 से सुबह 4 बजे तक विशेष पूजाएं की जा रही हैं। कपाट खुलने से अभी तक मंदिर बमुश्किल से एक घंटे के लिए बंद हो रहा है। वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी रोटेशन में यात्रा ड्यूटी में जुटे हुए हैं।
दो मई से शुरू हो चुकी केदारनाथ यात्रा में पांच दिन में ही दर्शनार्थियों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक पहुंच चुकी है। मंदिर परिसर में देर रात दो बजे से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े हो रहे हैं। यहां सुबह 5 बजे से भक्तों को गर्भगृह से बाबा केदार के धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं।
दोपहर 12 बजे बाल भोग के लिए मंदिर के कपाट बंद हो जाते हें। इस दौरान गर्भगृह की साफ-सफाई और यज्ञ-हवन की गतिविधियां होते हैं। इसके बाद एक बजे पुन: मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जा रहे हैं और उन्हें सभामंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं।
शाम 7 बजे सायंकालीन आरती के बाद रात दस बजे तक भक्त सभामंडप से बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। जबकि रात 11 बजे से बीकेटीसी के वेदपाठी और पुजारी सुबह 4 बजे से भक्तों की ओर से की गई ऑफलाइन और ऑनलाइन पूजाएं कर रहे हैं।
3 of 5
केदारनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
बीकेटीसी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर सिंह पुष्पवाण का कहना है कि बाबा केदार के भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक दो चरणों में बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं। कपाट खुलने के बाद से अभी तक मंदिर बमुश्किल से एक घंटे के लिए बंद हो रहा है। इस दौरान आराध्य को भोग लगाया जा रहा है।
4 of 5
केदारनाथ धाम में लगी स्क्रीन
– फोटो : अमर उजाला
धाम में बाबा केदार के सकुशल दर्शनों के लिए पर्यटन विभाग ने आस्था पथ और मंदिर परिसर में 50 इंच की एलसीडी स्क्रीन लगाई हैं। इन स्क्रीन के माध्यम से यात्रियों को भगवान शिव से जुड़ी कथाएं और यात्रा की जानकारी भी प्रसारित की जाएगी। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आस्था पथ पर 50 इंच के 10 एलसीडी स्क्रीन लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन के लिए यह व्यवस्था की गई है।
5 of 5
केदारनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
यह पहल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने में मददगार होगी। उन्होंने बताया कि इन एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से स्वास्थ्य एवं यात्रा मार्गदर्शिका से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं भी समय-समय पर प्रसारित की जाएंगी, जिससे यात्री सुरक्षित और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। सोनप्रयाग में भी जल्द स्क्रीन लगाई जाएगी।
27067100cookie-checkKedarnath Dham Yatra Darshan Is Being Done For 16 Hours Devotees Are Lining Up Since 2am Late Night – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.