Kedarnath Disaster Three Bodies Found In Lincholi Two Of Have Been Identified Search Operation Continues – Amar Ujala Hindi News Live

केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्च अभियान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चल रहे सर्च अभियान के दौरान लिंचोली में बोल्डरों के बीच भारी मलबे से तीन शव बरामद किए गए हैं। 15 दिन बाद मिले शवों की हालत काफी खराब बताई जा रही है। हालांकि दो शवों की शिनाख्त हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में शवों को पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो शवों की शिनाख्त हो गई है। इन दोनों की गुमशुदगी सोनप्रयाग कोतवाली में दर्ज हुई थी। इसके अलावा एक अन्य शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर शवों की शिनाख्त कर परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान जारी रहेगा।
दोनों मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले
दोनों मृतक यूपी के रहने वाले थे। दोनों की पहचान कृष्ण पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल, निवासी जय पालपुर, रामनगर, उत्तर प्रदेश और सुमित शुक्ला पुत्र राम विवेक शुक्ला, निवासी अर्चना एनक्लेव, खोड़ा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
Uttarakhand Weather: बदला मौसम, राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश, छह जिलों में येलो अलर्ट
बता दें कि 31 जुलाई देर रात को बादल फटने के बाद आई आपदा से पैदल मार्ग समेत यात्रा पड़ावों पर बड़ी संख्या में यात्री और स्थानीय लोग फंस गए थे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के साथ ही पुलिस व सेना के जवान यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे थे। करीब नौ दिन चले रेस्क्यू अभियान के दौरान करीब 13,000 यात्रियों को सुरक्षित निकला गया था। रेस्क्यू पूरा होने के बाद भी यहां सर्च अभियान चल रहा है। एसडीआरएफ के सर्च प्रभारी यशपाल सिंह रावत के नेतृत्व में बृहस्पतिवार 15 अगस्त को जवानों ने यहां भारी बोल्डरों को हटाया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद कई फीट मलबा हटाने के बाद यहां से तीन शव बरामद हुए।

Comments are closed.