Kedarnath Helicopter Crash Accident Dgca Team Returned With The Black Box Of Crashed Helicopter – Amar Ujala Hindi News Live
डीजीसीए की पांच सदस्यीय जांच टीम क्रैश हुए हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स लेकर वापस लौट गई है। इस ब्लैक बॉक्स की गहन जांच के बाद दुर्घटना के असल कारणों का पता चलेगा। टीम ने चार दिनों तक घटनास्थल से हेलिपैड तक गहन निरीक्षण किया। साथ ही हेली कंपनी के दस्तावेज भी खंगाले।

Comments are closed.