Kedarnath Yatra: Shuttle Service Green Card Mandatory For Taxi-maxi Operators Read All Updates Chardham Yatra – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 17, 2025 आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में परिवहन विभाग ने शटल सेवा के तहत सभी टैक्सी-मैक्सी चालकों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं। इसके बिना वाहन का पंजीकरण नहीं होगा। शटल सेवा के लिए जिले में संचालित सभी टैक्सी-मैक्सी यूनियन से वाहनों की जानकारी मांगी गई है और इनका संचालन रोटेशन से किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा टैक्सी-मैक्सी संचालकों को रोजगार मिल सके। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक शटल सेवा संचालित होती आ रही है। इस बार परिवहन विभाग ने शटल सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर दी है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान का कहना है कि शटल सेवा के लिए जिले में संचालित सभी टैक्सी-मैक्सी यूनियन से वाहनों की जानकारी मांगी है। साथ ही सभी संबंधित वाहन चालकों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं। ये भी पढ़ें….Uttarakhand: पंचायत चुनाव पर लग सकता है चारधाम यात्रा का ब्रेक, कैबिनेट में नहीं आया OBC आरक्षण अध्यादेश यात्रा के पहले चरण में रोटेशन व्यवस्था एक-एक सप्ताह के लिए होगी। यात्रियों को शटल सेवा से एक तरफा 50 रुपये सवारी किराया देना होगा। रोटेशन के तहत सभी को काम मिल सकेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों का संचालन होता रहेगा। यह भी पढ़ें Four Female Naxalites Carrying A Bounty Of Rs 62 Lakh Killed… Apr 26, 2025 Ujjain Uproar Erupted In Kalidas Kanya Mahavidyalaya… Jul 11, 2024 Source link Like0 Dislike0 25912900cookie-checkKedarnath Yatra: Shuttle Service Green Card Mandatory For Taxi-maxi Operators Read All Updates Chardham Yatra – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.