Kejriwal Will Come To Launch Aam Aadmi Party New Campaign – Amar Ujala Hindi News Live – ‘केजरीवाल आएंगे’ कैंपेन लाॅन्च:सांसद पाठक बोले

आप पार्टी का नया कैंपेन
– फोटो : X/Delhi AAP
विस्तार
आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को ”केजरीवाल आएंगे” कैंपेन लाॅन्च किया। दिल्लीभर में ”केजरीवाल आएंगे” के कई होर्डिंग लगाए गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। जब से केजरीवाल गए हैं, दिल्ली के बहुत सारे काम रुक गए हैं। जनता को भरोसा है कि उनके बाहर आने के बाद दिल्ली के रुके सारे काम तेजी से पूरे होंगे और कई लंबित समस्याओं का भी त्वरित समाधान हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ”केजरीवाल आएंगे” का नारा लाॅन्च कर संदेश देना चाहती है कि आगामी दिल्ली विधानसभा का चुनाव अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर लड़ा जाएगा और उनके नेतृत्व में एक बार फिर दिल्ली की जनता प्रचंड बहुमत देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। भाजपा ने केजरीवाल की छवि खराब करने में भले ही अपनी पूरी ताकत लगा दी हो, लेकिन सफल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल दिल्ली के काम रोकने के लिए एक झूठे केस में केजरीवाल को जेल में डाला हुआ है, ताकि जनता परेशान हो जाए। एलजी के अधीन अधिकारी चाहकर भी जनता के काम सही से नहीं कर पा रहे हैं। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
‘केजरीवाल आयेंगे’ होर्डिंग प्रचार लोकतंत्र का माखौल उड़ाने जैसा-भाजपा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ”केजरीवाल आयेंगे” होर्डिंग प्रचार से यह साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। जो व्यक्ति जेल में है और जिसे रिहा करना और नहीं करना न्यायालय के विवेक पर है, उसके लिए होर्डिंग प्रचार अभियान छेड़ना ना सिर्फ न्यायालय की अवमानना है बल्कि लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाना है।
सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार से जनता पूरी तरह हताश है। बिजली के बिलों की लूट, पेयजल संकट, बरसात में जलजमाव, नये राशन कार्ड एवं नई सामाजिक पेंशन ना बनना, चरमराई बस सेवा, टूटी सड़कें, उजड़े पार्क और ठप सरकारी अस्पताल, स्कूलों से जनता परेशान है। अस्पतालों भवन के नवनिर्माण का काम बिना आवश्यक मेडिकल उपकरणों व कर्मियों पर निर्णय किये शुरू करना दर्शाता है कि मकसद केवल भवन निर्माण से किक बैक पाना था।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा है कि जलबोर्ड मंत्री आतिशी ने फिर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लीपापोती करने की कोशिश की है। दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है। आप के नेता व मंत्री जहां भी जा रहे वहां जन विरोध का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। उधर, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली में अस्पतालों के निर्माण के नाम पर एक और बड़ा घोटाला हुआ है। एक साल में बनने वाले अस्पताल 6 साल में नहीं बने, लागत इसकी दुगुनी हो गई है। कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हवाई प्रोजेक्ट है।

Comments are closed.