Kekri: Cafe Operator Arrested After Accused In Rape Case Of A Teenager – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Oct 27, 2024 यह भी पढ़ें Send these best good morning messages to your loved ones to… Aug 27, 2024 Continuous running of life-support devices led to Jhansi… Nov 18, 2024 {“_id”:”671da4d21710044ce7037e75″,”slug”:”kekri-cafe-operator-arrested-after-accused-in-rape-case-of-a-teenager-2024-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kekri: किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपी के बाद कैफे संचालक गिरफ्तार, पैसे लेकर आरोपी को उपलब्ध कराई थी जगह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जांच में पता चला कि कैफे संचालक तीतरिया हाल केकड़ी निवासी भंवर सिंह राजावत ने अतिरिक्त शुल्क लेकर आरोपी को पहली मंजिल पर कमरा उपलब्ध करवाया था। इस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए उसको भी गिरफ्तार कर लिया। किशोरी से दुष्कर्म में कैफे संचालक गिरफ्तार। – फोटो : अमर उजाला विस्तार केकड़ी शहर थाना पुलिस ने किशोरी से बलात्कार के करीब डेढ़ माह पुराने मामले में आरोपी को जगह उपलब्ध करवाने के आरोप में कैफे संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 7 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ब्यावर रोड केकड़ी निवासी हर्ष वैष्णव ने स्कूल में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग पुत्री से पहले सोशल साइट इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर उसे फुसलाना शुरू कर दिया। दोस्ती करने के बाद आरोपी हर्ष वैष्णव किशोरी को बहला फुसला कर कार में अपने साथ ले गया तथा अजमेर रोड स्थित कैफे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया तथा आरोपी वैष्णव के खिलाफ अपराध साबित होने के बाद उसे गत 12 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि कैफे संचालक तीतरिया हाल केकड़ी निवासी भंवर सिंह राजावत ने अतिरिक्त शुल्क लेकर आरोपी को पहली मंजिल पर कमरा उपलब्ध करवाया। वहां आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की तथा जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल व दिनेश कुमार शामिल हैं। Source link Like0 Dislike0 17831000cookie-checkKekri: Cafe Operator Arrested After Accused In Rape Case Of A Teenager – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.