Kekri News: 3540 Ninth Class Students In The District Will Soon Get Free Bicycles From The Government – Amar Ujala Hindi News Live

केसरिया रंग में रंगी साइकिलें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी जिले के चार ब्लॉक के स्कूलों में कुल 3540 छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त साइकिलें वितरित की जाएंगी। इन छात्राओं को वितरण के लिए जिले के सभी ब्लॉक में साइकिलें कसी जा रही हैं। पहले जिला स्तरीय कमेटी साइकिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। इसके बाद नौवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी।
केकड़ी जिले सहित राज्यभर में सरकारी स्कूलों की नौवीं कक्षा की छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त साइकिलें वितरित की जानी हैं। इस योजना के अंतर्गत केकड़ी जिले के 4 ब्लॉक के स्कूलों में कुल 3540 छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त साइकिलें वितरित की जाएंगी। इनमें भिनाय ब्लॉक में 1042, केकड़ी ब्लॉक में 998, सरवाड़ ब्लॉक में 834 और सावर ब्लॉक में 666 छात्राओं को साइकिल दी जानी हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार राजस्थान में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त में साइकिलें देने की योजना साल 2011 में शुरू की गई थी। इसका मकसद, दूर-दराज़ के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना था। बताया गया कि राजस्थान में सत्र 2021-22 में आखिरी बार मुफ्त साइकिलें बांटी गई थीं। फिर कुछ कतिपय कारणों से साइकिल वितरण का कार्य अटक गया। इस बार फिर साइकिल वितरण का कार्य शुरू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से 18 तक भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान छात्राओं को केसरिया साइकिलें दी गई थीं, जबकि कांग्रेस राज आने के बाद 2018 से काले रंग की साइकिल वितरित की जाने लगीं। इस बार भाजपा सरकार ने फिर से साइकिल का रंग बदलवा दिया है और केसरिया साइकिलें वितरित की जाएंगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में सामग्री पहुंच चुकी है। साइकिलें कसने का कार्य शुरू हो गया है। साइकिलें असेंबिल होने के बाद डीईओ, अकाउंटेंट और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रतिनिधि को मिलाकर गठित की गई जिला स्तरीय कमेटी साइकिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। इसके बाद नौवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी।
Comments are closed.