Kekri News: A Bus Full Of Passengers Overturned While Trying To Save A Pedestrian, Two Died – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद बस को उठाती क्रेन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिनाय उपखण्ड के बांदनवाड़ा क्षेत्र में टोल नाके के पास एक राहगीर को बचाने की कोशिश में एक वीडियो कोच बस पलट गई। रविवार को सुबह तड़के हुए इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
रविवार सुबह तड़के बांदनवाड़ा टोल नाके के पास सवारियों से भरी एक वीडियो कोच बस उस समय पलट गई, जब बस के सामने अचानक आये एक युवक को बस चालक ने बचाने की कोशिश की। इस कोशिश में चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस लहराकर पलट गई। हादसे में जिस राहगीर युवक को बचाने की कोशिश की गई। वह भी बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, बस पलटने से बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बांदनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बांदनवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। इनमें से छह जनों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक बुजुर्ग महिला मंदसौर निवासी 70 वर्षीय देवी पत्नी साधुराम को बचाया नहीं जा सका। इस बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य पांच घायलों का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार यह बस इंदौर से जयपुर जा रही थी। मृतका अपनी बहन रुक्मणी के साथ मंदसौर से सवार हुई थी। सफर के दौरान अचानक बांदनवाड़ा टोल के पास एक युवक आगे आ गया तो उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस पलट गई। युवक भी बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के हाथ पर भेरुनाथ भील लिखा हुआ है। मृतक के शव को पुलिस द्वारा राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया।
बांदनवाड़ा पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुट गई है। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने बस को क्रेन के माध्यम से साइड में करवाकर यातायात सुचारू किया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। दुर्घटना में बस का ड्राइवर भी घायल हुआ, जिसका उपचार जारी है।

Comments are closed.