Kekri News: Deputy Chief Minister Diya Kumari Reached Kekri On Completion Of One Year Of The Government – Amar Ujala Hindi News Live

मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को केकड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। शुरुआत सुबह 8 बजे ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ (रविराज) कार्यक्रम से हुई। यह दौड़ राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौराहे तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इसके बाद युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जहां नव चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और रोजगार सृजन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई।

Comments are closed.