Kekri News: Gravel Mafia Active In The Dark Of Night, Police Took Action, Three Dumpers Without Numbers Seized – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी के भिनाय थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय पुलिस ने गत रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे तीन डंपरों को जब्त किया है। इस दौरान अवैध खनन और परिवहन में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed.