Kekri News: Idsp Labs Will Also Be Opened In Kekri District Hospital And Arani Csc – Amar Ujala Hindi News Live

केकड़ी जिला अस्पताल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर की माइक्रोबायलोजी, पैथोलॉजी, बायाकेमेस्ट्री सहित विभिन्न लैबों में लगातार बढ़ते जा रहे मरीजों की सैंपलिंग और जांच रिपोर्ट के दबाव के बाद अब चिकित्सा विभाग दो चरणों में ग्रामीण अंचलों में भी आईडीएसपी (समेकित रोग निगरानी परियोजना) की लैब खोलने जा रहा है।

Comments are closed.