Kekri News: Kekri District Police On Alert Mode After Samravata Uproar, Barricades Installed On The Borders – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में पोलिंग बूथ पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मौके पर तैनात चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारने के बाद हुए बवाल का असर सीमावर्ती इलाकों में होने की आशंका बन गई है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ाकर सड़क मार्गों पर नाकाबंदी लगा दी गई है। जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर चालकों से पूछताछ की जा रही है।
दो जगह लगाई चेक पोस्ट
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार केकड़ी जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। पुलिस द्वारा पुराने कोटा मार्ग और अजमेर-कोटा राजमार्ग पर चेक पोस्ट स्थापित की गई है, जहां पुलिस जवान बैरिकेड लगाकर हर वाहन की जांच कर रहे हैं। अजमेर-कोटा राजमार्ग पर सावर क्षेत्र में ग्राम नापाखेड़ा के पास शाहपुरा जिले की सीमा पर सावर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात किया गया है। यहां पुलिस हर वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। इसी तरह पुराने कोटा मार्ग पर बोगला गांव के पास टोंक जिले की सीमा पर सदर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात है, जहां पुलिस निगरानी कर रही है।
जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
समरावता में थप्पड़ कांड के बाद केकड़ी में भी RAS अधिकारी लामबंद होकर पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। RAS अधिकारियों व राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन देकर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments are closed.