Kekri News: Kharmas Starts From Today, Wedding Celebrations Will Start Again After A Month – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज से सूर्य भगवान के धनु राशि में प्रवेा करने के साथ ही मल मास या खर मास शुरू हो रहा है। इसके चलते मांगलिक और शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। 14 जनवरी को जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तब यह खर मास समाप्त होगा। इस दौरान विवाह, सगाई, यज्ञ, गृह प्रवेश, मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा आदि शुभ कार्य नहीं होंगे। साथ ही नया घर या वाहन आदि खरीदना भी वर्जित रहेगा। ऐसा माना जाता है कि इस माह में सूर्य की गति धीमी हो जाती है, इस कारण कोई भी शुभ काम सफल नहीं होते हैं।

Comments are closed.