Kekri News: Legal Action Will Be Taken Against Those Who Take Government Ration By Pretending To Be Poor – Amar Ujala Hindi News Live

नाम हटाने के लिए सरकार ला रही ‘गिवअप’ अभियान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित सक्षम व्यक्तियों के नाम स्वेच्छा से हटाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गिवअप अभियान चलाया है। केकड़ी जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को चिह्नित कर योजना का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्तियों के नाम हटने से योजना में सही पात्र व्यक्तियों को जोड़ा जा सकेगा और खाद्य सुरक्षा के लाभों का सही दिशा में उपयोग होगा।

Comments are closed.