Kekri News: Main Accused Of Looting Dumper And Cash, Absconding For 11 Months, Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी जिले के टोडाराय सिंह थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 महीने से फरार चल रहे डंपर और नकदी लूट के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की गई।
आखिरकार पुलिस की प्रभावी रणनीति और टीमवर्क की बदौलत इस मामले को सुलझाते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया गया। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा की अगुवाई में इस विशेष अभियान के तहत दोनों आरोपियों को पकड़ा गया और घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की गई।
घटना 11 महीने पुरानी है। प्रार्थी दुर्गाशंकर खाती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने डंपर में जा रहे थे। बीच रास्ते में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार में बैठे कुछ लोगों ने उनका डंपर रोकने का प्रयास किया। मगर डर के मारे उसने गाड़ी नहीं रोकी और टोडाराय सिंह जयपुर रोड पर चले गए। वहां पर चाय-पानी के लिए रुकने पर पीछे से उक्त कार में सवार लोग भी वहां आ गए। उनमें से दो आरोपी डंपर में चढ़ गए और उसे लेकर फरार हो गए। रास्ते में उन्होनें डंपर पलटा दिया और उसमें रखे 63 हजार रुपयों की नकदी चुरा कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने जीतराम गुर्जर और राजेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन रवि गुर्जर और नन्दराम गुर्जर घटना के बाद से फरार हो गए।
पुलिस के विशेष अभियान के तहत 11 महीने से फरार चल रहे ये दोनों मुख्य आरोपी आखिरकार गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार आरोपियों में रवि गुर्जर (उम्र 23 वर्ष) निवासी छाण थाना मेहन्दवास, टोंक व नन्दराम गुर्जर (उम्र 24 वर्ष) निवासी अलीपुरा थाना मेहन्दवास, टोंक शामिल है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा सहित सुरेश, महावीर, रूपनारायण, कालूराम और धर्मराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments are closed.