Kekri News: Rajasthan State Subordinate Services Exam On 2 February – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jan 26, 2025 {“_id”:”67950b60b40a2862dd0829d3″,”slug”:”kekri-news-rajasthan-state-subordinate-services-exam-on-2-february-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kekri News: राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं परीक्षा 2 फरवरी को, ADM ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करतीं एडीएम। – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें इजरायली सेना ने मध्य और उत्तरी गाजा में किया घातक हमला,… Oct 10, 2024 MLMML ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल Mahindra ZEO,… Oct 4, 2024 विस्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रशासन चाक चौबंद है। परीक्षा पत्रों की सुरक्षा व परीक्षा केंद्रों पर किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी पहलुओं पर चौकसी व कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा केकड़ी में 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी वंदना खोरवाल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों एवं कोषालय का निरीक्षण किया तथा केंद्र अधीक्षकों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक एक पारी में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं शुचिता पूर्ण आयोजन के लिए सतर्कता बरतते हुए शनिवार को कोषालय का निरीक्षण किया गया तथा कोषाधिकारी को परीक्षा पत्र की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उन्होनें बताया कि केकड़ी में स्थापित किये गए परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण कर केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि केकड़ी में 14 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3 हजार 883 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। निगरानी के लिए परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए गए। अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व फ्रिस्किंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा। Source link Like0 Dislike0 23030400cookie-checkKekri News: Rajasthan State Subordinate Services Exam On 2 February – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.