Kekri News: Road Accident Happened Near Indoli, Father Sitting On Bike Died Due To Car Collision, Son Injured – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केकड़ी-जयपुर मार्ग पर लाम्बा हरिसिंह थाना इलाके के इंदोली ग्राम के समीप हिंडोला मोड़ पर कार की चपेट में आने से हिंगोनिया हाल अजमेर रोड, केकड़ी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मृतक के साथ बाइक पर जा रहा उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मालपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां से हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः ग्राम हिंगोनिया के रहने वाले अजमेर रोड, केकड़ी निवासी सुमन सिंह (56) पुत्र भंवरसिंह अपने पुत्र दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बाइक पर किसी काम से मालपुरा गए थे। वापस लौटते समय इंदोली ग्राम के समीप हिंडोला मोड़ पर कार की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को निजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक सिंह को जयपुर रैफर कर दिया, वहां तबियत में सुधार होने के बाद घायल दीपक सिंह को छुट्टी दे दी गई।
इधर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सुमन सिंह का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई कंवरपाल सिंह की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी मिली है कि मृतक सुमन सिंह सरवाड़ क्षेत्र के हिंगतड़ा विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे और पूर्व में केकड़ी स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Comments are closed.