Kekri News: Two Accused Arrested In Rape Case, Two Months Ago The Crime Was Committed By Kidnapping A Minor – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सारवाड़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि दो युवकों ने उसकी बेटी का अपहरण कर दूर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में उपरोक्त प्रकरण की जांच केकड़ी शहर थानाधिकारी के जिम्मे की गई। तत्पश्चात आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने केकड़ी शहर थाना एवं सरवाड़ थाना दोनों थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की और सरवाड़ थानांतर्गत बागरियों की ढाणी ग्राम स्यार निवासी राजेश बागरिया पुत्र किशनलाल एवं सुरेश बागरिया पुत्र रामनारायण को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.