Kekri : Rajasthan Rising Global Investment Summit, 215 Mous Worth Rs 2 Thousand Crores Agreed In The District – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 को लेकर केकड़ी में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। अधिक से अधिक लक्ष्य हासिल करने के लिए उद्यमियों को सुविधाएं और संभावनाएं समझाने में संबंधित विभागों के अधिकारी कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वे लगातार उद्यमियों और व्यवसायियों से संवाद व संपर्क का क्रम जारी रखे हुए हैं, जिससे निवेश और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला कलेक्टर श्वेता चौहान के निर्देशन में केकड़ी जिला मुख्यालय पर यह समिट 8 नवम्बर को अजमेर रोड़ स्थित कटारिया ग्रीन रिसोर्ट में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसे लेकर जिले में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि आपसी चर्चा के बाद राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत निवेश की सहमति जताते हुए केकड़ी जिले के उद्योगपतियों, मंडी व्यापारियों एवं खुदरा व्यवसायियों द्वारा अब तक लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के करीब 215 एमओयू के सहमति पत्र प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए होर्डिंग्स, पम्पलेट, डिजिटल स्क्रीन, पीपीटी, वीडियो फिल्म संबंधी कार्य के लिए रीको, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं। वहीं सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को ताकीद किया गया है। जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि केकड़ी के सापण्दा रोड पर 250 बीघा का नया रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का एक प्रस्ताव नगर परिषद की ओर से स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाया गया है। नया रीको क्षेत्र विकसित होने के बाद केकड़ी के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी।
निवेशकों में जोरदार उत्साह
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कुलदीप बरसर ने बताया कि समिट के अंतर्गत निवेश के लिए निवेशकों में जोरदार उत्साह दिखाई दे रहा है और यहां निवेश की काफी अच्छी संभावनाएं नजर आ रही है। केकड़ी में नए उद्योगों के आने से एक ओर जहां क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिल सकेगी, वहीं लोगों के लिए भी रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उनका कहना है कि उद्योगों को विकसित किए जाने के साथ साथ इस समिट के तहत सरकार से मिलने वाली सहायता के कारण पिछले काफी समय से क्षेत्र में आर्थिक संकट से जूझ रहे उद्योग धंधों में फिर से प्राण फूंकने का कार्य किया जा सकेगा। उद्योगपतियों को जिस विकास का इंतजार था, वह इस समिट के माध्यम से संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है।
बताया गया कि केकड़ी जिले में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पहले 28 अक्टूबर को प्रस्तावित किया गया था। मगर फिर आयोजन तिथि में अपरिहार्य कारण से आंशिक परिवर्तन कर इसे 8 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।

Comments are closed.