Kekri: Restrictions On The Entry Of Vehicles In The Walled Area Of Kekri – Amar Ujala Hindi News Live

सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
त्योहार के मद्देनजर मुख्य बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सभी जगह यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। दीपावली के दौरान बाजार में आने वाले ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने 29 अक्तूबर से 01 नवम्बर तक शहर में चारदीवारी के भीतर के इलाकों में चार पहिया वाहन और टैंपो के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
शनिवार को केकड़ी जिला मुख्यालय पर सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। केकड़ी शहर थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी रामचन्द्र सिंह ने कहा कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली व बैल पूजन के दिन किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा एवं नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष खैराल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
त्योहार के इन दिनों मुख्य बाजारों में उमड़ रही भीड़ के चलते शहर का ट्रैफिक अस्त व्यस्त होकर रह गया है। सभी जगह यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है, जिससे खरीददारी करने आए लोग परेशानी भुगत रहे हैं। दीपावली के दौरान बाजार में आने वाले ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने 29 अक्तूबर से 01 नवम्बर तक शहर में चारदीवारी के भीतर के इलाकों में चार पहिया वाहन व टेंपो के प्रवेश पर पाबन्दी लगा दी है।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि प्रतिबंध समय के दौरान अजमेरी गेट, जूनियां गेट, देवगांव गेट व खिड़की गेट से अन्दर की तरफ मोटर साइकिल के अतिरिक्त सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में प्रतिबंधित पटाखे एक दूसरे पर नहीं फेंकने के संबंध में सार्वजनिक मुनादी करवाने, मोहल्ला समितियों के माध्यम से जागरूकता लाने, बाजार का दौरा कर आम लोगों को समझाइश करने, बाजार की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, बाजार की समुचित सफाई करवाने, बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने, बाजार में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। इस मौके पर गोपीचन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, मनोज कुमावत, हीराचन्द खूंटेटा, विनोद विजय, नवीन सोनी, रोहित जांगिड़, रितेश जैन, विष्णु साहू, रामप्रसाद उपाध्याय, कन्हैयालाल जेतवाल, सलीम मेवाती, सुरेश चौधरी, गोमा जाट सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments are closed.