Kekri Sarpanch By-election Picture Of Contest Became Clear With Withdrawal Of Nominations Contest In Molkiya – Amar Ujala Hindi News Live

पंचायत उपचुनाव केकड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोलकिया और कादेड़ा में सरपंच उपचुनाव के लिए गुरुवार को नाम वापसी के बाद अंतिम तस्वीर साफ हो गई है। मोलकिया पंचायत में जहां दो दावेदार चुनावी मैदान में रहे हैं। वहीं कादेड़ा ग्राम पंचायत से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। 14 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।

Comments are closed.