Ken-betwa River Link Project Will Benefit Mp And Up Green Revolution In Bundelkhand Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

आज केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी।
– फोटो : Ken-Betwa Link Project
विस्तार
मध्य प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में पानी के लिए लोगों को तरस्ते देखा होगा। भीषण गर्मी में सूखे की वजह से किसानों की आत्महत्या की खबरें आपने पढ़ीं और सुनी होंगी। हालात ऐसे कि पानी की एक-एक बूंद के लिए कई किलोमीटर तक किसानों को पैदल चलना पड़ता है। कई जगहों पर जान जोखिम में डालकर सैकड़ों फीट गहरे कुंए में उतरना पड़ता है, तब कहीं जाकर प्यास बुझाने के लिए एक बाल्टी पानी नसीब होता है। लेकिन, अब बुंदेलखंड में पानी के इस भीषण संकट का समाधान होने जा रहा हैं। मध्य प्रदेश से निकलने वाली केन और बेतवा नदी के आपस में जुड़ने के बाद पानी के संकट से लोगों को छुटकारा मिलेगा, किसानों के खेतों में हरियाली लहराएगी।

Comments are closed.