
अमृतपाल सिंह
– फोटो : फाइल
विस्तार
असम की डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीत चुका अमृतपाल सिंह पांच जुलाई को पद की शपथ लेगा।
पंजाब सरकार की ओर से लोकसभा स्पीकर को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया है। दूसरी तरफ अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने लोकसभा स्पीकर से शपथ प्रक्रिया के लिए मुलाकात करने के लिए समय मांगा था। सरकार की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आवेदन भेजा गया था।
बीते दिनों जेल में बंद अमृतपाल के परिवार की ओर से डीसी अमृतसर को पैरोल के लिए आवेदन भेजा गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार की ओर से लोकसभा स्पीकर को आवेदन भेजा गया है। अमृतपाल के वकील और पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ अमृतसर में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज है। इसलिए पैरोल के लिए अमृतसर डीसी को आवेदन दिया गया था। इसके बाद यह आवेदन पंजाब गृह विभाग को भेजा गया, जिन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए आवेदन को लोकसभा स्पीकर को भेज दिया।
एनआईए दे चुकी है मंजूरी
बताया जा रहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भी अमृतपाल के सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण के लिए मंजूरी दे दी है। एनआईए की ओर से कानूनी रूप से क्लीयरेंस दे दी है, हालांकि इस संदर्भ में अभी अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे ही एक अन्य मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर से निर्वाचित हुए सांसद राशिद इंजीनियर को शपथ लेने के लिए मंजूरी दे दी है, इसको लेकर एनआईए ने खुद पुष्टि भी की है।
नियमों की मानें तो एक निर्वाचित सांसद को 60 दिन के अंदर शपथ लेनी होती है। लोकसभा से अमृतपाल सिंह का सांसद के तौर पर नाम व समय मिलने के आदेश के बाद उसे तय समय के लिए एक दिन की पैरोल दी जाएगी।
2025 तक बढ़ा दी गई है एनएसए
अमृतपाल सिंह के वकील ने बताया कि सरकार ने उस पर एनएसए की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी है। जोकि 23 अप्रैल 2025 तक प्रभावित रहेगी।

Comments are closed.