Khagaria Former Ips Shivdeep Lande Says I Have Left Job My Skin Is Still Khaki Listened To Problems Of Farmers – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:पूर्व Ips लांडे बोले
बिहार के चर्चित और सख्त माने जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे। अपने इस दौरे में उन्होंने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को समझा और जिले की भौगोलिक स्थिति का आकलन किया। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मानसी प्रखंड के मटिहानी घाट स्थित बुढ़ी गंडक पर बने चचरी पुल से की। यहां उन्होंने टीकारामपुर, सोनवर्षा और टॉफिर दियारा के ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद वह अलौली प्रखंड स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गांव शहरबान्नी भी पहुंचे।
