Khali Sipped Tea With Vij, Reached Tea Point In Ambala – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:खली ने विज के साथ ली चाय की चुस्कियां, विज बोले

अनिल विज और द ग्रेट खली।
– फोटो : संवाद
विस्तार
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा हरियाणा को जिम्मेदार ठहराने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने दोषों का दूसरों पर दोषारोपण करती है। इनके पहले वाले बयान लगाकर देखो, ये कहा करते थे कि पंजाब से धुंआ आ रहा है, उससे प्रदूषण हो रहा है, अब पंजाब में भी इनकी सरकार बन गई धुंआ तो वैसे ही आ रहा है, लेकिन अब ये पंजाब का नाम नहीं लेते, अब ये हरियाणा का नाम ले रहे हैं।
ऐसे ही यमुना जो प्रदूषित होती है, उसका भी हरियाणा का दोष लगाते है। कोई भी राष्ट्रीय समिति बनाकर हरियाणा से जो यमुना जा रही है, उसका पीओडी चेक कर लें और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद ओखला तक उसका पीओडी चेक कर लें, उसमें 10 गुना ज्यादा पीओडी है तो उसको कौन देखेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसकी सरकार है, कितने नाले दिल्ली में जाकर मिल रहे हैं, यह कौन देखेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी एक पार्टी है।
हुड्डा को नहीं जनता की नब्ज का ज्ञान
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान कि भाजपा का पूरी एमएसपी देना और वक्त पर खाद देने का वायदा झूठा साबित हुआ, पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब हुड्डा जो चाह रहे थे वो तो हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाबी में एक कहावत है नहाती धोती रह गई मुंह ते मक्खी बै गई, उनकी (कांग्रेस) तो सरकार बनी नहीं है, इसलिए वो बड़े हताश हैं, निराश हैं। मंत्री विज ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा ने तो पहले ही अधिकारियों की मीटिंग लेनी भी शुरू कर दी थी और बतौर मुख्यमंत्री उनको आदेश देने भी शुरू कर दिए थे, पर उनको अभी जनता की नब्ज का ज्ञान नहीं है। विज ने कहा कि ये तो अब जैसे हवा में उड़ते हैं तो कांग्रेस भी हवा में उड़ने वाली पार्टी है।
खली पहुंचे टी-प्वाइंट पर
शनिवार सुबह मशहूर रेसलर द ग्रेट खली अंबाला छावनी पहुंचे और यहां उन्होंने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और टी-प्वाइंट पर ही उनके साथ चाय की चुस्कियां भरी। इस दौरान खली ने मंत्री अनिल विज को विधानसभा चुनाव में जीतने, हरियाणा में भाजपा सरकार बनने तथा दिवाली की बधाई भी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए खली ने कहा कि आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मिलकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
उन्होंने कहा नतीजे आने से पहले सब लोग कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन अनिल विज ही ऐसे रहे, जिन्होंने कहा था कि थोड़ा इंतजार करें, सरकार हमारी बन रही है। उन्होंने कहा कि आज उनको बधाई देने आया हूं और यहां लोगों में काफी क्रेज है। उन्होंने कहा कि विज साहेब 55 सालों से टी-प्वाइंट पर आ रहे हैं और ये वो ही विश्वास था, इसलिए सरकार बन गई है। उधर, मंत्री विज ने कहा कि खली उनके बहुत अच्छे मित्र हैं और चुनाव में फोन करके बताते रहते थे। आज खली उन्हें अंबाला मिलने आए तो उन्होंने कहा कि टी-प्वाइंट पर चलते हैं, वहीं बैठेंगे तो बहुत अच्छा लग रहा है, साथ ही लोगो को भी अच्छा लग रहा है।
सोशल मीडिया में कुछ भी चलता है
परिवहन मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पर चल ही खबर कि बस में खड़े होकर यात्रा करने पर टिकट नहीं लगेगा, पर कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी चलता रहता है, मगर उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Comments are closed.