Khan Sir Marriage: Conversation Between Khan Sir And Tejashwi Yadav About Marriage Reception Party, Patna – Amar Ujala Hindi News Live
देश के जाने माने शिक्षक और यूट्यूबर खान की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन (बहुभोज) की चर्चा खूब हो रही है। इससे जुड़ा फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया। इसमें खान सर और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक-दूसरे से बातचीत करते दिख रहे हैं। इस दौरान खान सर ने तेजस्वी यादव से जो बातें कहीं, वो चौंकाने वाला है। खान सर ने कहा कि मैंने आपकी ही नकल की। आपने जैसे चुपचाप शादी की, वैसे ही मैंने भी किया। बातचीत के दौरान खान सर की चुटकी लेते भी दिखे। आइए जानते हैं, खान सर ने क्या कहा…

Comments are closed.