Khapes Came Out In Support Of Vinesh In Jhajjar For The Second Day, Demanded Bharat Ratna – Amar Ujala Hindi News Live

झज्जर खाप के लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
खिलाड़ी विनेश फोगाट के समर्थन में झज्जर की खाप पंचायत दूसरे दिन भी लघु सचिवालय पहुंची और डीसी और ज्ञापन देकर भारत रत्न देने की मांग की। खापों ने विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने पर जांच की मांग भी की है।
विभिन्न खाप से आए बिल्लू पहलवान, जोगिंदर, ओमप्रकाश, रोशन, जयप्रकाश ने कहा कि विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर जिस तरह अयाेग्य घोषित किया गया है, उससे लोगों को साजिश नजर आ रही है। इतना स्टॉफ होते हुए भी विनेश के साथ ऐसा होना साजिश को दर्शाता है। पीएम कि चुप्पी भी निराशाजनक है। खेल फेडरेशन की तरफ से भी समय पर कोर्ट में अपील नहीं की गई।
उन्होंने मांग की कि विनेश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता को मिलने वाली सारी सुविधाएं मिले। साथ ही विनेश फोगाट को भारत रत्न दिया जाए।

Comments are closed.