मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल परिसर में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्ते एक मृत नवजात शिशु के शव को बुरी तरह नोंचते हुए जिला अस्पताल परिसर में लेकर पहुंचे थे। यही नहीं, इस दौरान आवारा कुत्तों ने उस नवजात शिशु के शव की गर्दन नोंचकर अलग कर दी थी। इसके बाद नवजात का शव इस तरह से क्षत विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया।
आशंका है कि, जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में हुई डिलीवरी के बाद किसी ने नवजात शिशु के शव को खुले में फेंक दिया होगा। इधर सूचना मिलते ही जैतापुर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को पीएम रूम तक पहुंचाया। पुलिस अब मैटरनिटी वार्ड में पूछताछ में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- दो पक्षों में खूनी होली के बाद एक की मौत, घटना के बाद लाश लेकर परिजनों ने थाने में किया हंगामा
लापरवाही पर होगी वैधानिक कार्रवाई
इस पूरी घटना को लेकर जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी सुदर्शन ने बताया कि पुलिस को जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु के शव के क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस तत्काल जिला अस्पताल पहुंची और शव को अभिरक्षा में लिया। इसके बाद नवजात के शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम रूम तक भिजवाया गया है और इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में लापरवाही सामने आने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। हालांकि प्राथमिक रूप से नवजात की हालत देखकर लग रहा है कि आवारा कुत्तो ने ही नवजात को क्षत विक्षत किया होगा।
ये भी पढ़ें- पुलिस से विवाद करने वाले पिता-पुत्र वकीलों पर तीन थानों में दर्ज है केस, पुलिस ने खंगाली कुंडली
पता लगा रहे कहां हुई है डिलीवरी
इधर जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ. डीएस चौहान ने बताया कि फिलहाल हम अस्पताल के सभी वार्डों में से मालूम कर रहे हैं कि एक किलो के आसपास का बच्चा यहां डिलीवर हुआ है या नहीं, लेकिन शुरुआती पूछताछ में तो अस्पताल में इतने वजन का बच्चा डिलीवर होना सामने नहीं आया है। वहीं लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम पता ही लगा रहे हैं कि किसी ने बाहर से यहां लाकर बच्चे का शव फेंका तो नहीं है। यह तो फिर जांच के बाद ही मालूम चलेगा कि कहां लापरवाही हुई है और किसके द्वारा की गई है। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही आवारा कुत्तो की सूचना नगरपालिका को भी दी जाएगी।
