Khargone News: Son Killed His Father Suspecting Him Of Having An Illicit Relationship With His Wife – Khargone News
भाई ने भाभी पर शक करने के चलते की पिता की हत्या
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे बेटे अजय ने बताया कि उनकी भाभी पर उनका बड़ा भाई उनके पापा को लेकर शक करता था। इसी के चलते भाई ने रात में पापा को चाकू मार दिया। इस तरह मेरे भाई ने ही मेरी भाभी पर शक करने की वजह से मेरे पिता की हत्या कर दी। उस दौरान भाई शराब के नशे में भी था।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में खेलते समय कुंड में गिरा पांच साल का बच्चा, डूबने से हुई मौत
आरोपी को हिरासत में लिया
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए खरगोन एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि महुमाण्डली गांव के रहने वाले अजय ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता कालू बामनिया की हत्या की गई है। उसने बताया था कि उसके भाई ने ही उसके पिता को चाकू मार कर हत्या की है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। वहां परिजनों की शिकायत पर थाना बिष्टान के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद मृतक के बेटे मुकेश को भी हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें- छतरपुर में सुरक्षा बल के कैंप को पेट्रोल डालकर फूंका, जवानों ने कैंप से निकल कर बचाई जान, Video
पिता के भाभी के पास जाने आने से था नाराज
उन्होंने बताया कि पृथम दृष्टया यह मामला अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या किये जाने का प्रतीत हो रहा है। इसमें मृतक के छोटे बेटे अजय ने पुलिस को बताया था कि बड़ा भाई मुकेश उसके पिता के साथ अपनी बहू से अवैध संबंध होने को लेकर शक करता था। पिता के भाभी के पास जाने आने से वह नाराज था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद मृतक के बड़े बेटे मुकेश ने पिता कालू पर चाकू से हमला कर दिया।
