Khatron Ke Khiladi 13 Archana Gautam stunt in Rohit Shetty show make you laugh | Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में अर्चना गौतम ने स्टंट के दौरान की ऐसी हरकत, देख छूट जाएगी हंसी

Khatron Ke Khiladi 13
khatron ke khiladi 13: टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे है। इस बार शो में बहुत ही मजेदार स्टंट देखने को मिल रहे हैं। रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में इस बार और भी खौफनाक स्टंट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स इन स्टंट को ऐसे कर रहे हैं, जैसे कोई मजाक मस्ती चल रही हो, जिसे देख आपकी भी हंसी छुट जाएंगी। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ये सीजन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
अर्चना गौतम का जलवा
हर बार की तरह इस बार भी जानी मानी हस्तियां शो में खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस बार शो में आप शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, सुंदुस मौफकीर, अर्जित तनेजा और शीजान खान को स्टंट करते हुए देखा जाएंगा। बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम इस शो में सभी को खूब एंटरटेन करती नजर आ रही है।
अर्चना गौतम का स्टंट वीडियो
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम इस शो में शूटिंग के दौरान और अब स्टंट के दौरान खूब मस्ती करती नजर आ रही है। हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का एक वीडियो आया है, जिसे देख सभी हंस रहे हैं। जी हां, इस वीडियो में अर्चना गौतम बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ साइकिल वाला स्टंट करते हुए फनी फेस बनती है और फनी फनी अवाज निकलती है। इस स्टंट में कंटेस्टेंट्स के गले में सांप भी लटका होता है। यह सब देखकर रोहित शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।रोहित शेट्टी का शो
रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ शुरू हो गया है। शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार शो की पूरी शूटिंग केप टाउन में की गई है।ये भी पढ़ें-
MTV Roadies 19: CBI को लेकर गौतम गुलाटी ने किया सवाल, रिया चक्रवर्ती ने ऐसे दिया जवाब
Most Liked Tv Serials: ‘अनुपमा’ की रेटिंग में हुआ बदलाव, ‘गुम है किसी के प्यार में’ की डूबी नैया

Comments are closed.