Khelo India Youth Games 2025 Preparations Reviewed By District Officer In Gaya These Instructions Were Issued – Amar Ujala Hindi News Live
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन को लेकर गया जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बिपार्ड सभागार में सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतियोगिता की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। तीन से 15 मई तक यहां बिपार्ड और आईआईएम के दो प्रमुख स्थानों पर सात प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मलखंब, कालारिपायत्तु, योगासन, गटका, खो-खो, टैंग-टा और स्विमिंग शामिल हैं। इस दौरान लगभग 2200 खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी हिस्सा लेंगे। गया के साथ-साथ कुल पांच जिलों में यह आयोजन होगा।

Comments are closed.