Khelo India Youth Games Central Command And Control Center Inaugurated In Patna Work 24 Hours From This Date – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 25, 2025 0 यह भी पढ़ें Industrialists Are Upset Over Increase Electricity Rates… Mar 2, 2025 सूख चुकी तुलसी भी होगी हरी-भरी, गर्मियों में डालें सिर्फ 1… Apr 6, 2025 बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार चार से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय, भागलपुर और दिल्ली में कुल 28 खेलों का आयोजन होगा। सभी जगहों पर खेल और आयोजन सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आज खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक और कमांड सेंटर के मुख्य समन्वयक डॉ. संजय सिन्हा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्र नाथ चौधरी, सलाहकार डॉ. सुधांशु शेखर रॉय, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें: पटना में जलजमाव रोकने के लिए हुई बैठक, बड़े नालों की सफाई का ड्रोन से सर्वे समेत दिए गए ये निर्देश रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक बहुत बड़ा आयोजन है और पहली बार बिहार को इसकी मेजबानी मिलना बहुत खुशी और गर्व की बात है। मगर इसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना भी हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके आयोजन में सरकार के कई विभाग, कई एजेंसियां, खेल संघ तथा तकनीकी एक्सपर्ट सम्मिलित होते हैं और सबके साथ तालमेल बैठा कर ही आयोजन को सफल बनाया जा सकता है। इसी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल और कमांड सेंटर बनाया गया है, जो आज से 17 तारीख तक चौबीस घंटे काम करेगा। सभी विभाग के नोडल अधिकारी, सभी राज्यों के स्टेट लाईजिनिंग ऑफिसर, हजार से ज्यादा वालंटियर की जरूरत पड़ेगी, उनके संयोजक, मीडिया, बिजली, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, आवासन, भोजन आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूरी मॉनिटरिंग इसी कमांड सेंटर से होगी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेकर खेल विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी यहां किसी भी जानकारी और जरूरत के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि खेल और आयोजन के सुचारू और सफल संचालन में किसी तरह की कमी न रह पाए। यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने आतंकी हमले पर उठाये सवाल, कहा- किसकी नाकामी से हुई यह घटना; लापरवाही भी की आगे उन्होंने बताया कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनिज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं। एक तो इस उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवायी जा रही है, जिसका काम आज से शुरू हो गया है तथा 100 महिलाएं इसे बनाने में लगी हैं। इसे चार मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और दूसरा रिकार्ड उद्घाटन समारोह में 400 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति है। अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा प्रस्तुति का ही वर्ल्ड रिकार्ड है। गिनीज बुक के अधिकारी इसके लिए बिहार आयेंगे। Source link Like0 Dislike0 26330100cookie-checkKhelo India Youth Games Central Command And Control Center Inaugurated In Patna Work 24 Hours From This Date – Amar Ujala Hindi News Liveyes