Kiratpur Manali Fourlane: Possibility Of Tunnel Construction For Pandoh Bypass Will Be Explored – Amar Ujala Hindi News Live

सुरंग(सांकेतिक)
– फोटो : संवाद
विस्तार
किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बाजार को बाईपास प्रोजेक्ट की अलाइनमेंट को लेकर एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को मुख्यालय से कुछ सुझाव मिले हैं। कैंची मोड़ से आगे टनल के विस्तार या अन्य निर्माण संभावनाओं को तलाशने के लिए सुझाव दिया गया है। इस पर अब जियो टैगिंग जांच करवाई जाएगी। प्रस्ताव को दुरुस्त करने के बाद मुख्यालय भेजा जाएगा और अलाइनमेंट स्वीकृत करवाई जाएगी।
पंडोह बांध के पास 2023 में हुई बरसात और इस बार की बरसात के दौरान काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। यहां बन चुके फोरलेन का भी बड़ा भाग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इस बीच अब एनएचएआई मुख्यालय ने परियोजना निदेशक को पंडोह बाईपास की अलाइनमेंट में यहां पहले से प्रस्तावित टनल के विस्तार की संभावनाओं को तलाशने का सुझाव देकर प्रस्ताव मांगा है। कैंची मोड़ के पास टनल के अलावा अन्य निर्माण की संभावनाएं जियो टैगिंग जांच से स्पष्ट होगी।
दरअसल एनएचएआई चाहता है कि पंडोह बाईपास प्रोजेक्ट में पंडोह डैम के पास 900 मीटर की टनल प्रस्तावित है, उसे आगे तक बढ़ाया जाए। यहां पर 2023 में और इस साल हुई बरसात से फोरलेन क्षतिग्रस्त हुआ। भविष्य में भी भारी बरसात में फोरलेन के फिर क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका है। ऐसे में यहां पर टनल के विस्तार पर ही जोर दिया जा रहा है।
कैंची मोड़ के पास टनल समेत अन्य निर्माण की संभावनाएं तलाशने का मुख्यालय से सुझाव मिला है। इसके जियो टैगिंग जांच करवाने के आदेश दिए हैं।-वरुण चारी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

Comments are closed.