Kisan Andolan Jagjit Singh Dallewal Will End Hunger Strike Only If Central Govt Is Ready To Talk To Farmers – Amar Ujala Hindi News Live

किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 36वें दिन भी जारी रहा। उनकी जांच कर रहे डॉ. स्वयंमान सिंह ने एक वीडियो जारी करते बताया कि डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। वह इस समय केवल अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर जी रहे हैं। डल्लेवाल शरीर में प्रोटीन कम हो गया है। गुर्दे की कार्यप्रणाली को मापने वाला जीएफआर टेस्ट के अलावा लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट भी खराब आए हैं।

Comments are closed.