Kk Pant Ias Secretary Forest, Transfer And Posting Orders Issued For Ias Officers – Amar Ujala Hindi News Live
प्रदेश सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर सात आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं।

आईएएस अधिकारी सीपी वर्मा, केके पंत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर सात आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) तैनात किए गए हैं। पंत वित्तीय आयुक्त (अपील) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे और आरडी नजीम को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे।सचिव भू अभिलेख चंद्र प्रकाश वर्मा अब राज्यपाल के सचिव नियुक्त किए गए हैं। डॉ. अभिषेक जैन को सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रशासन और पीडब्ल्यूडी) और सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी और 20 सूत्री कार्यक्रम) लगाया गया है।
सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव एम. सुधा देवी सचिव (कार्मिक)के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। तैनाती का इंतजार कर रही आईएएस अधिकारी प्रियंका बसु इंग्टी को सचिव श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल तैनात किया गया है। सचिव (शिक्षा, पशुपालन और भाषा, कला और संस्कृति) राकेश कंवर, सचिव (एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस) के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा को अब सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) लगाया गया है। वह सचिव लोकायुक्त और मानव अधिकार आयोग के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर अधिसूचना जारी की गई है।

Comments are closed.