KKR vs RCB: विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान के अंदर पहुंचा फैन, जाकर लेट गया उनके आगे, देखें VIDEO

विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले के साथ हो गया है, जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस पहले मैच में पूरी तरह से आरसीबी टीम का दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत हासिल की। केकेआर ने मुकाबले की शुरुआत में जरूर थोड़ा आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन उसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें 174 के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद आरसीबी ने सिर्फ 16.2 ओवर्स में ही टारगेट का पीछा कर लिया, जिसमें उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 59 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं कोहली जब इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो अचानक मैदान के अंदर उनका एक फैन घुस आया जिससे खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा।
कोहली का फैन सीधे उनके सामने जाकर लेट गया
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने फिल साल्ट उतरे थे, जिसमें दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की, जिसमें साल्ट के 56 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद कोहली ने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी को उठाया, जिसमें उन्होंने इस मुकाबले में 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली ने जैसे ही अपनी फिफ्टी पूरी की तो उसी समय स्टेडियम में मैच देखने आया उनका फैन मैदान के अंदर घुसने के साथ पिच की तरफ दौड़ लगाने के साथ कोहली के पास जा पहुंचा और फिर उनके पैरों पर लेट गया। इसके बाद कोहली ने तुरंत उसे उठाया जिसमें फिर सुरक्षाकर्मियों उस फैन को मैदान से बाहर लेकर गए। ये घटना आरसीबी टीम की पारी के 12.5 ओवर की है।
175 या उससे अधिक रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने दर्ज की अपनी दूसरी बड़ी जीत
आरसीबी ने इस मुकाबले में टारगेट का पीछा सिर्फ 16.2 ओवर्स में ही कर लिया जो उनके आईपीएल इतिहास की अब तक की 175 या उससे अधिक रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गेंदों के मामले में दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2024 में आरसीबी की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 201 रनों का पीछा सिर्फ 16 ओवर्स में कर लिया था, जिसमें 24 गेंदें बच गईं थी। वहीं इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो आरसीबी की टीम ने 22 गेंद पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने अपने करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में बन गए तीसरे भारतीय खिलाड़ी
IPL 2025: टी-20 में विराट कोहली ने बनाया एक और कीर्तिमान, इस खास लिस्ट में टॉप-5 में मारी एंट्री
