
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर इस सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाली है। वहीं आरसीबी को लेकर बात की जाए तो उनकी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार संभालेंगे। ऐसे में इस पहले मुकाबले में किसी टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है, इसपर सभी फैंस की नजरें रहेंगी।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने अहम प्लेयर्स को तो रिटेन किया था, लेकिन पिछले सीजन उन्हें खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर फैंस को अपने इस फैसले से चौंका जरूर दिया था। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें टीम की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे, जिनका आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं इसके अलावा सभी फैंस की नजरें एकबार फिर से विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी रहने वाली है। आईपीएल के 17 सीजन खेल चुकी आरसीबी को अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का इंतजार है, पिछले सीजन टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तो तय किया था, लेकिन फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके थे।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले की पिच को लेकर को लेकर बात की जाए तो उसमें यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, जिसमें टॉस की भी भूमिका काफी अहम रहती है। यहां पर अब तक खेले गए 93 आईपीएल मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 38 मुकाबलों को अपने नाम किया है तो वहीं 55 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। इस मैदान पर पिछले सीजन खेले गए 7 आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर करीब 198 रनों के आसपास देखने को मिला था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 में केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं 14 मैचों में आरसीबी की टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें केकेआर की टीम ने 4 मैचों को जीता है, जबकि आरसीबी सिर्फ एक मैच ही जीतने में सफल रही है।
आरसीबी के लिए विराट कोहली रहेंगे इस मैच में अहम खिलाड़ी
इस मुकाबले के लिए आरसीबी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली रहने वाले हैं, क्योंकि उनका केकेआर के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड शानदार देखने को मिला है। हालांकि कोहली के लिए सुनील नारायण एक बड़ा खतरा जरूर रहेंगे क्योंकि उनके खिलाफ उन्होंने अब तक जहां 156 गेंदों में 162 रन बनाए हैं तो वहीं चार बार विकेट भी गंवाया है।
केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण निभा सकते हैं अहम भूमिका
इस मैच में केकेआर की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि उनके पास सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के तौर पर इस फॉर्मेट के 2 बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों को ईडन गार्डन्स की पिच पर गेंदबाजी करने का काफी अनुभव हासिल है, ऐसे में आरसीबी टीम के बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ तेजी के साथ रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है।
आखिर कौन जीतेगा पहला मुकाबला
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के विजेता को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की जीत का अनुमान अधिक लगाया जा रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका अपने होम ग्राउंड पर खेलने के साथ प्लेइंग 11 में ऐसे प्लेयर्स का मौजूद होना है जिनको ईडन गार्डन्स में खेलने का काफी अनुभव हासिल है। हालांकि इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि दूसरी पारी के दौरान बारिश की भी उम्मीद जताई गई है। वहीं पहली पारी का अनुमानित स्कोर लगभग 200 रनों के आसपास का देखने को मिल सकता है।
