
क्विंटन डि कॉक
Quinton De Kock KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी है। केकेआर के लिए क्विंटन डि कॉक सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 97 रनों की पारी खेलकर KKR को विनर बनाया है। वह केकेआर की टीम के लिए आईपीएल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
क्विंटन डि कॉक ने पारी की शुरुआत से शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 61 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इसी के साथ वह केकेआर की टीम के लिए आईपीएल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मनीष पांडे का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मनीष ने आईपीएल 2014 में केकेआर के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 94 रनों की पारी खेली थी। अब क्विंटन डि कॉक ने उन्हें पीछे करके पहला स्थान हासिल कर लिया।
KKR के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज:
- क्विंटन डि कॉक- 97 रन, साल 2025
- मनीष पांडे- 94 रन, साल 2014
- क्रिस लिन- 93 रन, साल 2017
- मानविंदर बिस्ला- 92 रन, साल 2013
- गौतम गंभीर- 90 रन, साल 2016
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में सिर्फ 151 रन ही बना पाई। टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। रियान पराग ने 25 और यशस्वी जायसवाल ने 29 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ केकेआर के लिए क्विंटन डि कॉक अकेले ही वन मैन आर्मी बन गए और धमाकेदार पारी खेलकर केकेआर को जीत दिला दी। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 22 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए एकमात्र विकेट वानिंदु हसरंगा हासिल किया। बाकी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
KKR ने दर्ज की पहली जीत
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइडर्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले टीम को आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी। अब जीत से उसे दो अंक मिले हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को लगातार अपने दूसरे मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें:
हैदराबाद या लखनऊ किस टीम का दिखेगा कमाल, इस मैच में किसे मिलेगी जीत; आंकड़ों से समझें
अंक तालिका में बदलाव, केकेआर को केवल इतना फायदा, राजस्थान रॉयल्स को भयंकर नुकसान
