बहादुरगढ़: बादली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रक और हजारों रुपए लूट लिए। बदमाश चालक और परिचालक को काफी देर तक अपनी बोलेरो गाड़ी में घुमाते रहे। बाद में दोनों को हाईवे पर ही छोड़कर फरार हो गए। बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव तितरौदा निवासी चालक मनोहर हसन और कंडक्टर अमर सिंह दोनों अपने ट्रक का माल बागपत में खाली करके वापस केएमपी के रास्ते राजस्थान के बहरोड़ लौट रहे थे। सुबह करीब 3 बजे नींद आने की वजह से उन्होंने बादली के निकट अपने ट्रक को केएमपी पर खड़ा कर दिया और उसके अंदर ही सो गए।इसी बीच 5-6 बदमाश ट्रक के अंदर घुसे और सीधे दोनों पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। उसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर मानेसर की तरफ चल दिए। करीब डेढ़ किलो मीटर आगे चलने के बाद चालक और कंडक्टर को ट्रक से उतार कर पीछे आ रही बदमाशों की बोलेरो गाड़ी में बैठा दिया और ट्रक लेकर बदमाश मानेसर की तरफ भाग गए।आधे घंटे तक बोलेरो में घुमाते रहेमनोहर हसन ने बताया कि बदमाश बोलेरो में उसे और कंडक्टर दोनों को करीब आधे घंटे तक केएमपी पर ही इधर उधर घुमाते रहे। बदमाशों ने दोनों से मोबाइल फोन और 32 हजार कैश भी छीन लिया। उसके बाद जहां से उन्हें उठाया था। वहीं पर कुछ दूर आगे छोड़कर फरार हो गए। मनोहर हसन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। बहादुरगढ़ के बादली थाना की पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 395, 379बी, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।

Comments are closed.