जब मुंह में खाने के कुछ टुकड़े रह जाते हैं तो गंदी बदबू आ सकती है। यही वजह है कि खाना खाने के बाद कुल्ले करने की सलाह दी जाती है। बड़ों में तो ये समस्या काफी कॉमन है, लेकिन कुछ बच्चों को भी इस समस्या से सामना करना पड़ सकता है। बच्चों के मुंह से बदबू आने की कई वजह हो सकती हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि आखिर बच्चों के मुंह से बदबू किन वजहों से आ सकती है।
ड्राई मुंह में रहते हैं बैक्टीरिया
जब मुंह में लार का उत्पादन कम होत है, तो मुंह सूखा जाता है। ऐसे में बैक्टीरिया मुंह के अंदर ज्यादा समय के लिए रहते हैं, जिससे सांसों में बदबू आती है। ड्राई मुंह तब होता है जब बच्चा पानी कम पीता है। हालांकि ऐसा तब भी हो सकता है जब बच्चा किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हो या कोई दवा ले रहा हो।
ओरल हाइजीन इग्नोर करना
बच्चों के मुंह से आ रही बदबू कि एक मुख्य वजह ओरल हाइजीन का ख्याल ना रखना है। जब बच्चे अपने मुंह और दातों को अच्छी तरह से साफ नहीं करते हैं तब उनके मुंह से गंदी बदबू आ सकती है। ऐसा तब होता है जब खाना खाने के बाद मुंह कुछ टुकड़े रह जाते हैं। ऐसे में गंदे बैक्टीरिया बदबू पैदा करते हैं। यहां तक कि गंदी जीभ भी सांसों में बदबू का कारण बन सकती है। ओरल हाइजीन का ध्यान ना रखने पर मसूड़ों में तकलीफ और कैविटी की समस्या हो सकती है।
मुंह से सांस लेना
रिपोर्ट्स की मानें तो जो बच्चे मुंह से सांस लेते हैं, उनकी सांसों से अक्सर बदबू का आ सकती है। यह मुंह की लार सूखने के कारण होता है। लार सूखने पर इससे माइक्रोबियल विकास को बढ़ावा मिलता है और मुंह से बदबू आती है।
गलत खाना
कुछ ऐसे फूड आइटम्स होते हैं, जो आपके मुंह से स्मेल आने की वजह बन सकते हैं। बच्चे ने अगर लहसुन या प्याज से बनी चीज खाई है तो यह संभव है कि इसके बाद उसके मुंह से बदबू आए। ऐसे में इस तरह की चीजें खाने के बाद ब्रश करना बेहतर ऑप्शन है।
हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं बदबू की वजह
साइनसाइटिस और टॉन्सिलाइटिस जैसी कुछ परेशानियां भी बच्चों में सांसों की बदबू का कारण बन सकती हैं। इसके अलावा अगर बच्चे को पेट में इंफेक्शन होता है तो भी बैड ब्रेथ की समस्या हो सकती है।
अगर आपके बच्चे के मुंह से लगातार बदबू आती है तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
क्या आपके बच्चे को भी बोरिंग लगता है कोई सब्जेक्ट, इंटरेस्ट बनवाने के लिए करें ये काम
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

Comments are closed.