Know The Case Of St. Augustine School In Which The Principal Had To Go To Jail – Madhya Pradesh News

जानिए सेंट आगस्टिन स्कूल का वह मामला जिसमें प्राचार्य को जाना पड़ा जेल, झण्डावंदन न करने पर अभि
विस्तार
गणतंत्र दिवस पर उज्जैन के बड़नगर स्थित अमला गांव के मिशनरी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा तिरंगा नहीं फहराए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद बड़नगर पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

Comments are closed.