Kota News: 11 Members Of A Family Took A Pledge To Donate Their Bodies Together – Amar Ujala Hindi News Live

कोटा के देहदानियों ने भरा संकल्प पत्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटा में नेत्रदान और रक्तदान के प्रति जागरूकता पहले से ही देखी जाती रही है, अब इसी दिशा में एक नई पहल शुरू की गई है। “टीम जीवन दाता” ने एक साथ 11 लोगों द्वारा देहदान का संकल्प लेने का ऐतिहासिक कदम उठाया। यह संकल्प पत्र न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रतिमा जायसवाल की उपस्थिति में भरा गया।

Comments are closed.