Kota News 9521 Degrees Will Be Distributed In 14th Convocation Of Rtu Governor Haribhau Bagde Will Preside – Kota News
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 14वां दिक्षांत समारोह 25 मार्च को कोटा विकास प्राधिकरण में आयोजित किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय के 9521 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में अध्यक्षता के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे और सम्मानित अतिथि के तौर पर गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे शामिल होगें, जिसकी सभी तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को विश्विद्यालय प्रशासन की ओर संपूर्ण जानकारी साझा की गई।
